प्रयागराज। खाक चौक व्यवस्था समिति के दूसरे गुट के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी सीताराम दास महराज ने माघ मेला प्रशासन को बुधवार को ज्ञापन सौपा। उन्होंने मांग किया कि जमीन आवंटन के दौरान इस बार विश्वासघात किया गया है ऐसे में 2022-23 माघ मेले के दौरान जमीन आवंटन मेला प्रशासन करें जिससे कि जिस संस्था की जमीन / प्लांट जहा सीरियल से आये वहा उस संस्था को बसाया जा सके। उन्होंने ज्ञापन मे कहा है कि मेला प्रशासन के अफसरों के विश्वास में आकर जमीन आवंटन दूसरे गुट ने किया लेकिन जमीन आवंटन के दौरान व्यापक स्तर पर गडबडी हुई है इससे संत आहत है। अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी सीताराम दास ने कहा कि जो संत-महात्मा ब्रह्ललीन हो गये है उनके वारिस को संस्था की वरासत शीध्र करायी जाये जिससे कि शिविर लगाने के दौरान होने वाली परेशानी से वह बच सके। अध्यक्ष महामण्डलेश्वर सीताराम दास महराज ने ज्ञापन में मांग किया है कि खाक चौक व्यवस्था समिति का चुनाव मेला प्रशासन शीध्र करवाये क्योंकि दूसरे गुट ने खाक चौक के बाइलॉज में व्यापक स्तर पर गडबडी करके कई पदाधिकारियों को समिति से निकाल दिया है और समिति का कार्याकाल मनमानी तरीके से बदल लिया है जिससे संतों में भारी आक्रोश है। उन्होंने कहा कि अगर मेला प्रशासन मांगो पर शीध्र विचार करके समस्याओं का निस्तारण नही करता है तो अगले माघ मेले के दौरान मेला प्रशासन की किसी भी बात को ना सुना और ना ही माना जायेगा इसके लिए माघ मेला के अफसर जिम्मेदार होगे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...