खाक चौक व्यवस्था समिति की कार्यकारिणी की बैठक हुई समिति के अध्यक्ष महन्त दमोदरदास जी

खाक चौक व्यवस्था समिति की कार्यकारिणी की बैठक हुई समिति के अध्यक्ष महन्त दमोदरदास जी की अध्यक्षता में जिसमें समिति के संरक्षक महामण्डलेश्वर श्री मदनमोहनदास जी महाराज की अस्वस्थता के कारण दो वर्षों से माघ में मेले में न आने से उनकी दूरभाष अनुमति से उन्होंने यह दायित्व किसी को और देने का निर्णय दिया उनकी जगह समिति ने महामण्डलेश्वर श्री सुकदेवदास जी महाराज बनखन्डी जी महाराज को समिति का संरझक चुना गया समिति के सदस्य महामण्डलेश्वर रामसुभगदास बिनेका बाबा न्यायिक दंडाधिकार से उनकी जगह महामण्डलेश्वर श्री रामकृण्णदास कोल्हूनाथ जी महाराज को उनकी जगह सदस्य बनाया महन्त गोपाल दास जी महाराज को सदस्य चुना गया जिसको सर्व सर्व सम्मति से चुना गया बैठक में समिति के प्रधानमंत्री महामण्डलेश्वर सन्तोषदास सतुआबाबा ने सर्व सम्मति से प्रस्ताव पड़ा सुनाया महामण्डलेश्वर अभिरामदास जी महन्त शशीकान्त दास कोषाअध्यझ महामण्डलेश्वर गोर्कणदास उपाध्यझ महन्त जगदीशदास जी महन्त रामनरेशदास उप मन्त्री जी महामण्डलेश्वर श्री हिटलर बाबा जी उपस्थित रहे

Related posts

Leave a Comment