कोरांव /प्रयागराज। कोरांव बाजार के शास्त्री नगर मोहल्ले में अंतरी सिकमी माइनर के किनारे स्थित खंभे से टकराकर बाइक समेत चालक नहर में गिर गया। जिससे पानी में डूब कर चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मुरारी पुत्र गुड्डू उर्फ बीरू (20) निवासी पथरताल थाना कोरांव अपने साथी क्रांति पुत्र बहादुर के साथ बाइक से कोरांव बाजार आया था। कृष्ण मुरारी बाजार से वापस घर लौट रहा था कि शास्त्री नगर मोहल्ले के अंतरी सिकमी माइनर पर स्थित बिजली के खंभे से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया और बाइक समेत नहर में गिर गया। जिससे पानी में डूब कर उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ आए क्रांति का कुछ अता-पता ही नहीं चल सका। आसपास के लोगों की मदद से उसे एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोरांव ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने कृष्ण मुरारी को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की फिल्म मुरारी का विवाह 4 वर्ष पूर्व हुआ था जिससे अभी कोई संतान भी नहीं हैं। हादसे के बाद अस्पताल पहुंची पत्नी सपना समेत अन्य परिवारी जनों का रो-रो कर बुरा हाल था।
खंभे से टकराकर बाइक समेत नहर में गिरा चालक, हुई मौत
