कड़ी सुरक्षा के बीच लाक्षागृह घाट पर महिला समेत चारों का हुआ अन्तिम संस्कार

प्रयागराज। हण्डिया के उसवा दाउदपुर गांव में गुरुवार को घर के अन्दर हुई मां समेत चार की मौत मामले में पुलिस ससुर समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर ली है। शुक्रवार की शाम कड़ी सुरक्षा के बीच पोस्टमार्टम के बाद परिजन चारो शव लाक्षागृह घाट अन्तिम संस्कार के लिए ले गए। अन्त्य परीक्षण से चारों की मौत का राज खुल गया।
पुलिस ने मृतका मंजू देवी 32 वर्ष के चचेरी भाई सुनील कुमार पुत्र लाल जी निवासी भवानीपुर थाना उतरावं की तहरीर पर ससुर भुवर, देवर दिनेश, महेश एवं देवरानी तथा सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मृतका के भाई ने आरोप लगाया कि 5 जनवरी की शाम शराब पीकर उसका देवर महेश घर पहुंचा और पहले उसे गाली गलौज किया और बहन व उसके बच्चे को मारने लगा। इस दौरान उक्त सभी आरोपियों ने उसे मारने पीटने के बाद घर के अन्दर बन्द कर दिया। जिसके बाद छह जनवरी की सुबह जब पहुंचा तो मेरी बहन मंजू देवी 32 वर्ष पत्नी स्वर्गीय रमेश भारतीया और बेटा रितिक 4वर्ष, बेटी अन्नू 6वर्ष, बड़ी बेटी प्रिया उर्फ रूची कमरे में मृत मिले।

तीनों बच्चों की दम घुटने से हुई मौत, मां की करंट से गई जान
हण्डिया के असवा दाउदपुर गांव में गुरूवार की सुबह कमरे में मृत मिली मंजू देवी व उसके बेटे रितिक, अन्नू, प्रिया उर्फ रूची के शव का शुक्रवार दोपहर बाद, दो डाक्टरों के पैनल एवं बीडियो ग्राफी के साथ अन्त्य परीक्षण किया गया। जिसमें राज खुला कि उसके तीनों बच्चों की दमघुटने से मौत हुई है और मंजू देवी की मौत करंट से हुई। पोस्टमार्टम जानकारों का कहना है कि महिला के हाथ में करंट लगा, जिससे उसकी मौत हुई है। उसकी मौत से पूर्व तीनों बच्चों का क्रमवार दमघुटने से जान गई। यदि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को आधार माना जाय तो तीनों बच्चों का मुह दाबा गया और महिला ने खुद करंट लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस अधिकारी अभी कुछ भी कहने से बच रहें है।

पूर्व सांसद के पहुंचने पर पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा
हण्डिया में मां समेत एक ही परिवार के चार लोगों की मौत की खबर पर परिजनों से मिलने के लिए पूर्व सांसद धर्मराज पटेल पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो हंगामा शुरू हो गया। हालांकि सूचना पर कोतवाली इंस्पेक्टर समेत तीन थाने की पुलिस पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया।
हण्डिया इंस्पेक्टर ने बताया कि चारों का शव पोस्टमार्टम के बाद असवा दाउदपुर गांव परिवार के लोग ले गए और उसके बाद, चारों का अन्तिम संस्कार करने के लिए लक्षागृह घाट ले गए । सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है। मृतका ससुर एवं एक देवर को हिराशत में ले लिया गया है।

Related posts

Leave a Comment