प्रयागराज । करनाईपुर,माधोपुर कमला नगर में स्थित कमला नेहरू विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र क्षेत्रीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता बालक वर्ग में 94 अंक लेकर चैंपियन रहे। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता मेवा लाल अयोध्या प्रसाद इंटर कॉलेज सोरांव के क्रीड़ा प्रांगण में संपन्न हुआ। जिसमें सागर सिंह 800 मीटर दौड़ में प्रथम, 5000 मीटर दौड़ में संगम सिंह प्रथम,200 मीटर दौड़ में राजवर्धन सिंह प्रथम तथा 100 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान, गोला फेंक में सागर सिंह द्वितीय इसी प्रकार जूनियर वर्ग में 800 मीटर दौड़ में अंकित कुमार प्रथम, रत्नेश कुमार द्वितीय,5000 मीटर दौड़ में रत्नेश कुमार प्रथम पंकज शर्मा द्वितीय, डिसकस फेंक में सुधीर कुमार द्वितीय स्थान, हैमर फेंक में भी सुधीर कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया।इसी क्रम में सब जूनियर वर्ग में 600 मीटर दौड़ में आकाश प्रथम,राजू पाल तृतीय,400 मीटर दौड़ में राजू पाल प्रथम,100 मीटर दौड़ में सन्तोष भारतीया प्रथम तथा लम्बी कूद में भी प्रथम रहे। 200 मीटर दौड़ में आकाश प्रथम रहे। इस प्रकार केबीएम इंटर कालेज के खिलाड़ी तीनो वर्गों में छाये रहे। इन सभी खिलाड़ियों को खेल प्रवक्ता अली अहमद खान और कालेज का पूरा स्टाफ हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
Related posts
-
आरसीबी ने फतह किया दिल्ली का किला, Delhi Capitals से चुकाया हिसाब
आईपीएल 2025 का 46वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के बीच खेला गया। जिसे रॉयल चैलेंजर्स... -
मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दी पटखनी, जसप्रीत बुमराह की शानदार गेंदबाजी
मुंबई इंडियंस ने जीत का पंजा मारा है। एमआई ने रविवार को आईपीएल 2025 के 45वें... -
IPL 2025 में जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, मेंटर लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा
इंटरनेशनल क्रिकेट हो या आईपीएल चारों तरफ जसप्रीत बुमराह की धूम मची हुई है। बुमराह ने...