क्वीन ऑफ रॉक ‘एन’ रोल टीना टर्नर का निधन

राक ‘एन’ रोल की रानी के नाम से मशहूर अमेरिका में जन्मी गायिका टीना टर्नर का बुधवार को 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके प्रतिनिधि ने बताया कि ज्यूरिख के निकट अपने घर में लंबी बीमारी के बाद उन्होंने अंतिम सांस ली। उनको सर्वकालीन महान रिकार्डिंग कलाकारों में एक माना जाता है।टर्नर ने अपना करियर पिछली शताब्दी के छठे दशक में शुरू किया था। यह राक ‘एन’ रोल का शुरुआती दौर था। उनका एक प्रसिद्ध गाना है-व्हाट्स लव गाट टू डू विथ इट? इसमें उन्होंने प्यार को सेकेंड हैंड इमोशन बताया है।

Related posts

Leave a Comment