क्वारन्टीन युवक की मौतसे हड़कंप

लालापुर, प्रयागराज।क्षेत्र के पंडुआ गांव निवासी मोहम्मद मुसलमीन पुत्र मोहम्मद नईम उम्र तकरीबन 40 वर्ष अपनी पत्नी नूरजहां 35 वर्ष व एक पुत्र मोहम्मद अमान 1 वर्ष तथा गांव के ही मतलूब असलम पुत्र अमजद अली 35 वर्ष अनवर अहमद पुत्र हसमत अली 30 वर्ष के साथ 13 मई 2020 को महाराष्ट्र से आया था। यह सभी लोग थाना लालापुर के ग्राम पंडुवा,जनपद प्रयागराज के निवासी हैं।सभी लोग बाकी अप्रवासी मजदूरों से अलग गांव के ही आंगनबाड़ी केंद्र में जो गांव से कुछ दूर पर क्वॉरेंटाइन थे।शनिवार सुबह लगभग 3:00 बजे मोहम्मद मुसलमीन उपरोक्त द्वारा सीने में जलन तेज बुखार की शिकायत की गई परंतु 04 बजे के आसपास के  संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई।मौत के बाद मौके क्षेत्राधिकारी बारा व स्थानीय पुलिस,संबंधित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अन्यत्र परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।
रविवार को पंडुआ गांव में हुई उपजिलाधिकारी बारा,क्षेत्राधिकारी बारा,शंकरगढ़ सीएचसी अधीक्षक डॉ० शैलेंद्र सिंह व लालापुर पुलिस ने पंडुआ गांव जाकर बाहर से जो लोग आकर खुद को क्वारन्टीन किये थे उन सभी की टीम से एक एक करके 11 लोगों को जिसमें दो महिला व नौ पुरुषों को चार एम्बुलेंस से कोविड -19 जांच के लिए प्रयागराज कालिंदीपुरम भेजा गया।

Related posts

Leave a Comment