क्लीनिक से लग रहा जाम, मुहल्ले वाले हलाकान

प्रयागराज। जार्जटाउन जवाहर लाल नेहरू रोड स्थित एक न्यूरो क्लीनिक के चलते मुहल्ले वालों का आवागमन बाधित हो रहा है। स्थानीय निवासियों के बार-बार ऐतराज करने के बावजूद क्लीनिक संचालक द्वारा क्लीनिक में वाहन पार्विंâग की व्यवस्था नहीं की जा रही है जिसके चलते यहां पूरे दिन जाम लगा रहता है। स्थिति यह है कि क्लीनिक के अगल-बगल जिन लोगों के मकान हैं वे अपना वाहन अपने घर तक नहीं ले जा पा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि जार्जटाउन मुहल्ले के जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर आरोग्य न्यूरो क्लीनिक संचालित हो रहा है। यहां सुबह से लेकर शाम तक मरीजों की आवाजाही बनी रहती है। यहां आने वाले मरीज अपने वाहन क्लीनिक के सामने खड़े कर देते हैं जिससे रास्ता अवरूद्ध हो जाता है। क्लीनिक के अगल-बगल जिन लोगों के मकान हैं वे अपने वाहन मुख्य सड़क पर छोड़कर पैदल अपने घर जाने के लिए विवश हैं। मुख्य सड़क पर वाहन खड़े होने से आये दिन नगर निगम द्वारा उनके वाहन उठा लिये जाते हैं। घर पर रहते हुए उन्हें अपने वाहनों की चिंता भी सताती रहती है। मुहल्ले में रहने वाले बच्चे क्लीनिक के सामने वाहन खड़े रहने से खेल भी नहीं पाते। इस सम्बन्ध में स्थानीय निवासियों ने कई बार मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से पार्विंâग की व्यवस्था कराने का अनुरोध किया था पर डॉक्टर के रसूख के चलते इस बावत अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पिछले दिनों मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर एक अधिकारी द्वारा इस स्थल का निरीक्षण भी किया गया पर अभी तक न कोई कार्रवाई हुई और न ही कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया। स्थानीय नागरिकों ने मुख्य चिकित्साधिकारी व जिलाधिकारी से मांग की है कि या तो यहां पार्विंâग की समुचित व्यवस्था कराई जाए या क्लीनिक को अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए जिससे लोगों को आने-जाने की असुविधा न हो तथा बच्चे खेलवूâद सवेंâ।

Related posts

Leave a Comment