क्रिस्टी स्कूल में देशभक्ति के साथ मनाई गई आजादी की 75वीं वर्षगांठ

नैनी, प्रयागराज। क्रिस्टी मेमोरियल स्कूल एण्ड कॉलेज, पुरवाखास, कर्मा, नैनी, प्रयागराज में स्वतन्त्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ को बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा मार्च पास्ट निकाला गया। मुख्य अतिथि श्री विनोद बी. लाल द्वारा झण्डारोहण किया गया, जिसके उपरान्त सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया। पूरे स्कूल परिसर को तिरंगे झंडे से सजाया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी
विनोद बी. लाल ने कहा कि आज पूरा देश आजादी के अमृत महोत्सव को जश्न के रूप में मना रहा है। 15 अगस्त 1947 को हमें ब्रिटिश शासन के 200 सालों के राज से आजादी मिली थी, ये दिन हमारे अपने आजादी के नायकों के त्याग, तपस्या और बलिदान की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि हम सभी को यह प्रतिज्ञा लेनी चाहिए कि हम देश की अखंडता, एकता और इसके सम्मान को बनाए रखेंगे जिससे भारत देश का तिरंगा सदैव बुलन्द रह सके।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या नेहा पीताम्बर ने प्रार्थना की एवं देशभक्ति के बारे में बच्चों को उत्साहित किया। समस्त छात्र-छात्राओं, कोआर्डिनेटर विशाल चार्ल्स सहित वित्त अधिकारी, समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें, कर्मचारीगण ने आजादी के अमृत महोत्सव में भाग लिया।

Related posts

Leave a Comment