क्राइम इंटेलिजेंस ने किया गया जादूगर सिकंदर का सम्मान

विमलेश मिश्र

प्रयागराज। संगम नगरी में मंनोरंजन के मुख्य आकर्षण बन चुके भारत के सुपर स्टार जादूगर सिकंदर का आज राजर्षी टंडन मंडपम में चल रहे शो के दौरान क्राइम इंटेलिजेंस फॉर ट्रस्ट द्वारा सम्मान किया गया। संस्था के डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सूर्यांश श्रीवास्तव, सबीना खान,अब्बास खान, हिमांशु सागर  सुधांशु आदि पदाधिकारियों ने शॉल ओढ़ाकर और अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया।
कड़ाके की ठंड के बावजूद कला प्रेमी दर्शक जादू शो देखने राजर्षी टंडन मंडपम पहुंच रहे है और भारत की अनुपम सांस्कृतिक धरोहर जादू का भरपूर आनंद उठा रहे हैं।

Related posts

Leave a Comment