ऑस्कर पुरस्कार समारोह में रेड कारपेट पर ‘डियोर’ की काले रंग की कैप ड्रेस पहनकर उतरी हॉलीवुड अदाकरा नैटली पोर्टमैन ने सभी का ध्यान यहां अपनी ओर आकर्षित किया। इस पोशाक पर उन महिला निर्देशकों के नाम लिखे थे, जिन्हें बेहतरीन काम के बाजवूद ऑस्कर नहीं मिल सका। ‘पेज सिक्स’ के अनुसार फिल्म ‘लिटिल वुमैन’ की निर्देशक ग्रेटा जरविक, ‘द फेयरवेल्स’ की लुलु वांग और ‘क्वीन एंड स्लिम’ की मेलिना मैटसुकास समेत आठ महिला निर्देशकों के नाम पोर्टमैन के गाउन पर लिखे थे।उन्होंने डोल्बी थिएटर के बाहर पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं उन महिलाओं को अपने तरीके से पहचान दिलाना चाहती थी जिनके बेहतरीन काम को इस साल पहचान नहीं मिल सकी।’’ उनकी ड्रेस पर लोरेने स्काफारिया (हस्लर्स), मेटी डियोप (एटलांटिक्स), मेरियेने हेलर (अ ब्युटीफुल डे इन द नेबरहुड), जोआना होग (द सोवेनियर), अल्मा हारेल (हनी ब्वाय) और सेलिने स्कियामा (पोट्रेट आफ अ लेडी आन फायर) के भी नाम थे।सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का नामांकन पाने वाली सिंथिया एरिवो और कामेडियन लेसली जोंस समेत कई प्रमुख कलाकारों ने ‘मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेस अकादमी’ पर नामांकन में अश्वेतों और महिलाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया था। पोर्टमैन ने दो साल पहले भी ऑस्कर पुरस्कार समारोह में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का पुरस्कार देने से पहले तंज कसते हुए कहा था ,‘‘ और यह हैं सभी पुरुष दावेदारों के नाम।’’
Related posts
-
Yami Gautam निभाएंगी शाह बानो बेगम का किरदार
बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो को लेकर चर्चा है।... -
Kristen Stewart ने ईस्टर पर एक निजी समारोह में गर्लफ्रेंड Dylan Meyer से शादी की
ट्वाइलाइट स्टार क्रिस्टन स्टीवर्ट ने इस ईस्टर को खास बनाया। उन्होंने 20 अप्रैल को अपनी गर्लफ्रेंड... -
Elizabeth Hurley ने माइली साइरस के पिता Billy Ray Cyrus के साथ अपने रिश्ते की पुष्टि की
इंग्लिश अभिनेत्री और मॉडल एलिज़ाबेथ हर्ले ने ईस्टर के अवसर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की।...