साल 2000 में आई डायरेक्टर जेपी दत्ता की फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वालीं कपूर खानदान की छोटी शहजादी करीना कपूर किसी अलग पहचान की मोहताज नहीं हैं।
मौजूदा समय में करीना अपनी डेब्यू ओटीटी फिल्म ‘जाने-जान’ के प्रमोशन में जुटी हुईं, जिसके चलते एक्ट्रेस का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। इस बीच करीना कपूर से हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेने को लेकर सवाल पूछा गया है। जिस पर ‘जाने-जान’ अदाकारा ने खुलकर बातचीत की है।
हॉलीवुड में डेब्यू के सवाल पर बोलीं करीना कपूर
हिंदी सिनेमा की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेज के बारे में जब भी जिक्र किया जाएगा तो उसमें करीना कपूर का नाम जरूर शामिल रहेगा। अपने फिल्मी करियर के दौरान ‘मुझे कुछ कहना, कभी खुशी कभी गम, हलचल, जब भी मेट, 3 इडियट्स और बजरंगी भाईजान’ जैसी कई हिट फिल्में देने वालीं करीना अब ओटीटी की तरफ रुख कर गई हैं।जल्द ही करीना कपूर की पहली ओटीटी फिल्म ‘जाने-जान’ रिलीज होने वाली है। इस बीच फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस से हॉलीवुड फिल्में करने को लेकर सवाल पूछा गया है। फ्री प्रेस जर्नल को दिए इंटरव्यू में करीना कपूर ने कहा है- ”मुझे अभी हॉलीवुड का रुख करने की कोई जल्दबाजी नहीं है, फिलहाल मैं अपने बाकी काम को लेकर बिजी हूं। इतना ही नहीं मेरे दो बच्चे हैं,जो अभी काफी छोटे हैं तो मां होने के नाते मुझे उनको भी समय देना पड़ता है।”
इस तरह से करीना ने उन सभी अफवाहों का खंडन कर दिया है, जिनमें ये दावा किया जा रहा था कि वह आने वाले समय में हॉलीवुड में फिल्में करती नजर आएंगी।
जल्द रिलीज होगी करीना की ‘जाने-जान’
डायरेक्टर सुजोय घोष की फिल्म ‘जाने-जान’ आने वाली 21 सितंबर को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज की जाएगी। करीना कपूर के अलावा इस फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत जैसे कलाकार लीड रोल में मौजूद हैं।
‘जाने-जान’ मूवी के बारे में जानकारी देते हुए बता दें तो ये जपानी नोवल द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स का हिंदी रूपांतरण है, जो एक मर्डर मिस्ट्री पर आधारित बताया जाता है। इतना ही नहीं ये एक ऐसी मां की कहानी है जो अपनी बेटी के लिए काफी सचेत रहती है।