दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2023 का 50वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। ये इस सीजन का दूसरा मुकाबला होगा जब डेविड वॉर्नर की टीम और फाफ डुप्लेसी की टीम एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी। इस सीजन के पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को आरसीबी के हाथों 23 रनों से हार का सामना करना पड़ा था बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का इस सीजन सफर अच्छा नहीं रहा है। टीम इस वक्त सिर्फ 3 मैच जीत के साथ प्वाइंट्स टेबल में 10वें स्थान पर मौजूद है। ऐसे में दिल्ली टीम के लिए ये मैच जीतना काफी जरूरी है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की राह काफी मुश्किल है। ऐसे में 6 मई 2023 को होने वाले मुकाबले से पहले आइए जानते हैं अरुण जटेली स्टेडियम की पिच और मौसम के मिजाज के बारे में।अगर बात करें दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की तो बता दें कि इस पिच पर बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है। इस पिच पर नई गेंद बल्ले पर अच्छी हिट होती है और पावरप्ले में खूब रन बनाने का मौका मिलता है। साथ ही आउटफील्ड तेज और बाउंड्री छोटी होने से टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करती है। इस पिच पर औसत पहली पारी का स्कोर 160-175 का रहा है।बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल इतिहास में कुल 29 बार मैच खेले गए हैं। इनमें से 18 बार आरसीबी टीम को जीत मिली है, जबकि दिल्ली कैपिटल्स 10 बार ही जीत दर्ज कर पाई है। वहीं, एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका।अगर बात करें दिल्ली के मौसम की तो बता दें कि काले बादल आसमान में छाए रहेंगे। हालांकि, बारिश की संभावना 20 प्रतिशत बताई जा रही है। हवा 16 Km प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और तापमान 26 से 41 डिग्री सेलसियस तक रहने की संभावना है।
Related posts
-
मुंबई ने लगाया जीत का चौका, हैदराबाद को सात विकेट से हराया; बोल्ट के बाद रोहित चमके
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस... -
ईशान किशन ने खुद मारी पैर पर कुल्हाड़ी, अपील से पहले लौटे पवेलियन; अंपायर और पांड्या भी कन्फ्यूज
सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन एक बार फिर छोटी पारी खेलकर आउट हो गए।... -
ऑलराउंड प्रदर्शन से जीती मुंबई इंडियंस, अंक तालिका में हुआ बड़ा बदलाव
ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर मुंबई इंडियंस...