भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला चटगांव में खेला जा रहा है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट गंवाकर 272 रन बना लिए हैं। पांचवें दिन बांग्लादेश को जीत के लिए 241 रन की जरूरत है, जबकि भारत को चार विकेट चटकाने हैं।
भारत ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 258 रन बनाकर पारी घोषित कर दी थी। इस तरह बांग्लादेश को 513 रन का लक्ष्य मिला। टीम ने तीसरे दिन बिना कोई विकेट गंवाए 42 रन बना लिए थे। नजमुल हुसैन शांतो और जाकिर हसन क्रीज पर थे। वहीं, चौथे दिन भी इन दोनों ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान किया। अपना पहला टेस्ट खेल रहे जाकिर ने पहला शतक जड़ा, वहीं शांतो ने भी 67 रन की पारी खेली। इन दोनों ने 124 रन की ओपनिंग साझेदारी की।
उमेश यादव ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने शांतो को पवेलियन भेजा। हालांकि, शांतो का आउट होना एक दिलचस्प वाकया रहा। यह घटना 47वें ओवर में घटी। उमेश की गेंद को शांतो ने स्लिप में खेला, जहां विराट कोहली मौजूद थे। गेंद कोहली के हाथ से लगकर छिटक गई, लेकिन वहीं खड़े विकेटकीपर पंत ने क्विक रिफ्लेक्स दिखाते हुए डाइव लगाकर एक हाथ से कैच लपक लिया। गेंद कोहली के हाथ से लगकर दूर जा रही थी, लेकिन पंत अपनी बाईं ओर डाइव लगाई और कैच पकड़ लिया।कोहली की यह गलती टीम इंडिया को भारी पड़ सकती थी, लेकिन पंत ने उन्हें बचा लिया। इसके बाद कप्तान केएल राहुल का रिएक्शन भी देखने लायक था। वह दौड़ते हुए आए और पंत को सलाम किया, जैसे वह कैच लेने के लिए पंत का आभार जता रहे हों। इस विकेट से भारतीय गेंदबाज फॉर्म में लौटे। इसके बाद अश्विन ने जाकिर हसन को आउट किया। वह 100 रन बना सके। वहीं, अक्षर पटेल ने यासिर अली, मुशफिकुर रहीम और नुरुल हसन को आउट किया। कुलदीप यादव ने लिटन दास को आउट किया। फिलहाल शाकिब और मेहदी हसन मिराज बल्लेबाजी कर रहे हैं।भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 404 रन बनाए थे। चेतेश्वर पुजारा ने 90 रन की पारी खेली थी, जबकि श्रेयस अय्यर ने 86 रन बनाए थे। रविचंद्रन अश्विन ने 58 रन और कुलदीप यादव ने 40 रन की पारी खेली। जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 150 रन पर समाप्त हुई। कुलदीप ने पांच विकेट झटके, जबकि सिराज को तीन विकेट मिले। शुभमन गिल के 110 रन और पुजारा के नाबाद 102 रन की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में दो विकेट पर 258 रन बनाकर पारी घोषित की और 513 रन का लक्ष्य दिया।