प्रयागराज ! अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री मार्तण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में मोती लाल नेहरू इस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाॅजी सभागार में कोविड 19 वैक्सीनेशन के सम्बंध में नोडल अधिकारियों के प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डाॅ0 आलोक एसएमओ डब्लूएचओ ने कोविड-19 के वैक्सीनेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डाॅ0 फिरोज आलम ने सेफ इंजेक्शकन प्रैक्टिस एवं बायो मेडिकल वेस्ट के बारे में लोगो को जानकारी दी। इसी तरह से श्री विनोद शुक्ला ने बीसीसीएम द्वारा कोविड-19 पोर्टल के बारे में जानकारी दी कि किस प्रकार से लाभार्थियों की इंट्री एवं तत्पश्चात सेशन का संचालन किया जायेगा। बैठक में यह भी बताया गया कि दिनांक 05.01.2021 को जनपद के तीन नगरीय एवं तीन ग्रामीण क्षेत्र में चिन्हित 6 वैक्सीनेशन स्थलों पर ड्राईरन का आयोजन किया जा रहा है, जिसके बारे में प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थित समस्त को अवगत कराया गया। प्रशिक्षण सत्र के समाप्ति के समय कक्ष में उपस्थित सभी सामुदायिक केन्द्र के अधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि अपने समस्त स्टाफ एवं सम्बंधित को इस सम्बंध में पुनः प्रशिक्षित कर दिया जाये, जिससे कि गाइड लाइन के अनुरूप वैक्सीनेशन का कार्य संपादित हो सके।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...