प्रयागराज ! मण्डलायुक्त आर0 रमेश कुमार की अध्यक्षता में गांधी सभागार में मण्डल स्तर पर कोविड-19 के वैक्सीनेशन की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी। बैठक में मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों को व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित किये जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने कार्ययोजना के अनुसार वैक्सीनेशन की तैयारी को सुनिश्चित किये जाने के लिए कहा है। उन्होंने तहसील लेबिल टाॅस्क फोर्स एवं ब्लाक लेबल पर गठित टीमों को सशक्त बनाये जाने एवं उनके प्रशिक्षण की गुणवत्ता का अनुश्रवण किये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने नोडल अधिकारियों को तहसील स्तर पर बैठक कर चेकलिस्ट के अनुसार तैयारियों का अनुश्रवण करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीनेशन के लिए निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार सभी तैयारियां पूर्ण रूप से सुनिश्चित रहें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि वैक्सीनेशन का कार्य तीन फेज में किया जायेगा, जिसमें फस्र्ट फेज में हेल्थ केयर वर्करों का वैक्सीनेशन किया जायेगा। मण्डलायुक्त ने कोल्ड चेन ट्रांसपोर्टरेशन तथा वैक्सीनेशन स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जाने एवं सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने का निर्देश दिया है। मण्डलायुक्त ने वैक्सीनेशन से सम्बंधित सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि यह कार्य बहुत ही महत्वपूर्ण है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता नहीं होनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी- आशीष कुमार तथा मण्डल के अन्य जनपदों के मुख्य विकास अधिकारीयों के साथ-साथ एडी हेल्थ तथा मुख्य चिकित्साधिकारी के अलावा अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
You are here
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...