कोलकाता नाइटराइडर्स ने आईपीएल नीलामी से पहले अपने 16 खिलाड़ियों को रिलीज किया था। ऐसे में उम्मीद थी कि टीम जब कोच्चि में शुक्रवार (23 दिसंबर) को उतरेगी तो कई खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी। कोलकाता ने ऐसा ही किया। नीलामी के दौरान शुरू में शांत रहने वाली इस टीम ने अंत में कई खिलाड़ियों को खरीदा। उसने आठ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया। कोलकाता की टीम में चार जगह खाली ही रह गए। उसने 1.65 करोड़ रुपये भी बचाए।
कोलकाता ने ट्रेड विंडो के जरिए अनुभवी तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन और अफगानिस्तान के ओपनर बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज को टीम में शामिल किया था। उसने नीलामी में नारायण जगदीशन, लिटन दास, शाकिब अल हसन, मनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, डेविड विसे, सूयश शर्मा और कुलवंत खेजरोलिया को खरीदा।