कोर रेल के विद्युतीकरण के क्षेत्र में गढ़ रहा नित नये आराम

प्रयागराज। केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन प्रयागराज द्वारा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना-ब्रॉड गेज रूटों का शत-प्रतिशत विद्युतीकरण के लक्ष्य को और आगे बढ़ाते हुए इसकी बेंगलुरु परियोजना ने दक्षिण पश्चिम रेलवे के मैसूर मण्डल के बिरुर-आर्सिकेरे (40RKM) खण्ड का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण करने के उपरान्त दिनांक 29/11/2022 तथा चिक्का बनावारा-सोलुर (33.5RKM), नितुर-संपिगे रोड (11RKM) बेंगलुरु मण्डल तथा इसी प्रकार सिकंदराबाद परियोजना द्वारा मध्य रेलवे के सोलापुर मण्डल के पांगरी-औसा रोड (80RKM) का दिनांक 30/11/2022 को प्रधान मुख्य विजली इंजीनियर के द्वारा निरीक्षण का कार्य सफलतापूर्वक पूर्ण करा कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है।
बिरुर-आर्सिकेरे रेल खण्ड बेंगलुरु-हुबली रेल मार्ग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इस रेल खण्ड के विद्युतीकृत होने से अब विद्युत रेल गाडियाँ बेल्लारी से चिकजाजूर होते हुए आर्सिकेरे तक विद्युत कर्षण पर निर्बाध रूप से चल सकेंगी। बेंगलुरु-हुबली रेल मार्ग पर बंदे भारत एक्सप्रेस को रेल मंत्रालय द्वारा चालू वित्त वर्ष में ही चलाने की योजना है। जिसमें यह विद्युतीकृत खण्ड महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करेगा।
पांगरी-औसा रोड नव विद्युतीकृत खंड मिराज-कुर्दुवाड़ी-लातूर रोड (377 रूट किलोमीटर) का एक हिस्सा है। जिसके प्रथम चरण में मिराज-धालगाँव रेल खण्ड के विद्युतीकरण का कार्य दिनांक 03/01/2022 को पूर्ण कर लिया गया है। दूसरे चरण में धालगाँव-कुर्दुवाड़ी रेल खण्ड के विद्युतीकरण का कार्य दिनांक 04/03/2021 को पूर्ण हो चुका है। इसी रेल खण्ड के कुर्दुवाड़ी-पंगरी सेक्शन का कार्य दिनांक 08/12/2021 को पूर्ण कर लिया गया है। मिराज-कुर्दुवाड़ी-पंगरी सेक्शन (243 रूट किलोमीटर) को 31.03.2022 तक चालू कर दिया गया है। शेष खंड औसा रोड-लातूर रोड (54 रूट किलोमीटर) दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाएगा। इससे मिराज-कुर्दुवाड़ी-लातूर रोड के पूरे खंड का विद्युतीकरण हो जाएगा। पंगरी-औसा रोड सेक्शन के विद्युतीकृत होने से, गुड्स और एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेनें इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन पर अब पुणे से औसा रोड तक बिना कर्षण परिवर्तन के निर्बाध रूप से चल सकेंगी। पुणे-मिराज-औसा रोड तक अब मेमू ट्रेन चलाई जा सकेंगी जिससे दैनिक यात्रियों को बहुत लाभ होगा।
भारतीय रेल को स्वच्छ पर्यावरण के साथ प्रदूषण रहित एवं आयातित ईंधन पर निर्भरता को कम करते हुए हरित रेल बनाने की राह में केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन अहम भूमिका निभा रहा है। इस महत्वपूर्ण कड़ी में यह उपलब्धि एक मील का पत्थर है।
कोर के महाप्रबन्धक  प्रमोद कुमार ने बेंगलुरु एवं सिकंदराबाद परियोजना के इस उपलब्धि पर सभी संबन्धित को बधाई दी एवं प्रसन्नता जताते हुए कहा कि कोर शत-प्रतिशत विद्युतीकरण करने के लक्ष्य की ओर निरन्तर अग्रसर है।

Related posts

Leave a Comment