कोर के महत्वपूर्ण प्रयास से चक्रधरपुर मण्डल अब पूर्ण रूप से विद्युतीकृत हुआ।

प्रयागराज। केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन प्रयागराज ने भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना 100% विद्युतीकरण के लक्ष्य के अन्तर्गत कोलकाता परियोजना द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मण्डल में, ऑन्लाझारी–बदामपहाड़ (33.14 RKM) खण्ड का विद्युतीकरण कार्य पूर्ण करने के उपरान्त  07.01.2022 को सीआरएस निरीक्षण का कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न करा कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल किया है ।
इस खण्ड के विद्युतीकृत होने से टाटानगर-बदामपहाड़ का विद्युतीकरण पूरा हो गया है। इस सेक्शन के विद्युतीकरण के पश्चात चक्रधरपुर मण्डल अब पूर्ण रूप से विद्युतीकृत हो गया है। अब मेल/सवारी एवं माल गाड़ियाँ विद्युत इंजन द्वारा परिचालित की जाएंगी। टाटानगर-बदामपहाड़ का विद्युतीकृत खण्ड यातायात में वृद्धि के लिए रणनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, चूकी टाटानगर एक औद्योगिक शहर होने के नाते यहाँ से समानों एवं दैनिक यात्रियों की आवाजाही बड़े पैमाने पर होता है जिससे इस खण्ड में गाड़ियों के परिचालन में और सहूलियत तथा उपलब्ध संसाधनों का बेहतर उपयोग होगा।
भारतीय रेल को आर्थिक दृष्टिकोड से सुदृढ़ एवं स्वच्छ पर्यावरण के लिए संकल्पित शून्य कार्बन उत्सर्जन के साथ हरित रेल बनाने की राह में केंद्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन प्रयागराज, अहम भूमिका निभा रहा है।
कोर के महाप्रबन्धक  यशपाल सिंह, ने कोलकाता परियोजना की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि भारतवर्ष के सभी ब्रॉडगेज रेल-मार्गों को पूर्ण रूप से विद्युतीकृत करने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।

Related posts

Leave a Comment