लालगंज, प्रतापगढ़। कोर्ट की फटकार पर पुलिस ने बुधवार की रात अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। कोतवाली के बैसन का पुरवा अगई मोड पर बीते वर्ष उन्नींस दिसम्बर को बाइक की टक्कर से युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। घटना को लेकर उदयपुर थाना के गजाधर का पुरवा के चंद्रपाल ने पुलिस को तहरीर दी थी। इसके बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नही किया। पीडित ने इंसाफ के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अब जाकर गैरइरादतन हत्या व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने को लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। तहरीर मे कहा गया है कि अज्ञात बाइक ने दुर्घटना के दिन पीडित के बेटे व उसके साथ मौजूद फूलचंद्र तथा राकेश को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान पीडित के बेटे की मौत हो गयी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा तथा पीएम भी कराया था किंतु जांच के नाम पर मुकदमा दर्ज करने मे हीलाहवाली पर अमादा थी।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...