कोर्ट की फटकार पर गैरइरादतन हत्या का केस

लालगंज, प्रतापगढ़। कोर्ट की फटकार पर पुलिस ने बुधवार की रात अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। कोतवाली के बैसन का पुरवा अगई मोड पर बीते वर्ष उन्नींस दिसम्बर को बाइक की टक्कर से युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। घटना को लेकर उदयपुर थाना के गजाधर का पुरवा के चंद्रपाल ने पुलिस को तहरीर दी थी। इसके बाद भी पुलिस ने केस दर्ज नही किया। पीडित ने इंसाफ के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया तो कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अब जाकर गैरइरादतन हत्या व लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाने को लेकर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। तहरीर मे कहा गया है कि अज्ञात बाइक ने दुर्घटना के दिन पीडित के बेटे व उसके साथ मौजूद फूलचंद्र तथा राकेश को टक्कर मारकर घायल कर दिया था। इलाज के दौरान पीडित के बेटे की मौत हो गयी थी। पुलिस ने शव का पंचनामा तथा पीएम भी कराया था किंतु जांच के नाम पर मुकदमा दर्ज करने मे हीलाहवाली पर अमादा थी। 

Related posts

Leave a Comment