प्रयागराज 29 अक्टूबर। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो प्रयागराज द्वारा कोरोना के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से तीन दिवसीय जागरूकता प्रचार अभियान का शुभारम्भ मुख्य चिकित्साधिकारी प्रयागराज डा0 मेजर जी0एस0 वाजपेयी व नोडल अधिकारी कोविड-19 डा0 ऋषि सहाय ने संयुक्त रूप से किया। जागरूकता अभियान के शुभारम्भ के दौरान डा0 वाजपेयी ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है सभी को कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन करके खुद को और दूसरों को इससे सुरक्षित रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना को रोकने के लिए हम सबको सजग और सावधान रहना होगा ताकि इस पर पूरी तरह नियंत्रण पाया जा सके। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी मास्क जरूरी के नियम का पालन करते हुए बार-बार अपने हाथों को धोकर कोरोना वायरस से बच सकते हैं।
डा0 ऋषि सहाय नोडल अधिकारी कोविड-19 ने कहा कि प्रयागराजवासियों ने सावधानी दिखाकर कोरोना वायरस को कंट्रोल तो कर लिया है लेकिन अब जरा सी भी लापरवाही सभी के लिए घातक हो सकती है। उन्होंने कहा कि त्योहार का समय चल रहा है यदि हम कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन नहीं करेंगे तो संक्रमण वापस आ सकता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो स्टैण्डर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर (एस0ओ0पी0) स्कूल, कालेज के छात्र-छात्राओं के लिए जारी किया गया है अभिभावक व अध्यापकगण उसका पूरी तरह से पालन करें। उन्होंने लोगों से अपील की है कि जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं के नियम को लागू करते हुए सही से मास्क पहनें, बार-बार हाथ धोएं और एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाये रखें।
क्षेत्रीय लोक सम्पर्क ब्यूरो के राम मूरत विश्वकर्मा ने बताया है कि यह तीन दिवसीय जागरूकता अभियान प्रयागराज में सरदार बल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस 31 अक्टूबर तक विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहेगा। अभियान के दौरान सचल प्रदर्शनी, बैनर, पोस्टर, व हैण्डबिल्स और माइकिंग के माध्यम से आमजन को मास्क/फेस कवर लगाने, नियमित रूप से हाथों की साफ-सफाई व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।