कैबिनेट मंत्री राकेश सचान द्वारा एक्यूरा क्रिटिकल केयर अस्पताल पहुंचकर वहां उपस्थित मरीजों के परिजनों से मुलाकात की

प्रयागराज। खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, हथकरघा, एवं वस्त्रोद्योग तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार
ने  लोक सेवा आयोग चौराहे पर स्थित  एक्यूरा क्रिटिकल केयर अस्पताल पहुंचकर वहां पर उपस्थित परिजनों से मुलाकात की और चिकित्सकों से अस्पताल के द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी प्राप्त की l
  कैबिनेट मंत्री ने डेंगू के प्रकोप से पीड़ित मरीजों के इलाज के लिए बेहतर उपाय करने के लिए चिकित्सकों को निर्देशित किया और
अस्पताल प्रबंधन की तारीफ की और कहा कि यहां पर उपलब्ध संसाधन एवं सुविधाएं विश्व स्तरीय हैं।
 कैबिनेट मंत्री ने साथ ही यह भी कहा कि गरीब मरीजों का विशेष ध्यान रखा जाए और मानवता एवं संवेदनशीलता के साथ मरीजों की देखभाल सुनिश्चित की जाए। उक्त अवसर पर  मंत्री  के साथ पूर्व विधायक करछना दीपक पटेल  विक्रम पटेल  भी उपस्थित रहे अस्पताल के निदेशकगण डॉ शेखर चौधरी डॉ मनीष केसरी श्रीमती इलाक्षी शुक्ला एवं प्रबंधक एस.एन. मिश्रा प्रवीण सिंह एवं कर्मचारीगण विक्रम सिंह शिवम शुक्ला आदि ने स्वागत किया और अस्पताल आने के लिए धन्यवाद अर्पित किया।

Related posts

Leave a Comment