कैबिनेट मंत्री के समक्ष हार्डवेयर की दुकान एवं पेंट मेटेरियल,सीमेंट, सरिया,बालू,ईटा,गिट्टी की दुकान आदि खोलने की मांग रखी।

प्रयागराज 8 मई,2020।उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने बृहस्पतिवार को शहर पश्चिमी विधानसभा में प्रमुख लोगों के बारे में हालचाल और स्वास्थ्य के बारे में ऑडियो ब्रिज संवाद के जरिए भाजपा कार्यकर्ताओं से जानकारी लिया।
      भाजपा नेता प्रेम नारायण केसरवानी ने विधानसभा में पेंटर, राजगीर, मिस्त्री,लेबर,पलंबर आदि मजदूरों को काम भी मिले, इसके लिए हार्डवेयर की दुकान एवं पेंट मेटेरियल, सीमेंट, सरिया,बालू,ईटा,गिट्टी की दुकान आदि खोलने का मुद्दा रखा और उक्त कार्य से विधानसभा में दस हजार मजदूरों को काम मिलेगा।छोटे-छोटे दुकानदारों को जो वित्तीय संकट है वह भी दूर हो जाएगा दुकानदारों की रोजी-रोटी भी मिलने लगेगा।सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग तभी खुल सकता जब दुकानें खुलेंगी। कुटीर उद्योग और लघु उद्योग दुकानों पर निर्भर है।सोशल डिस्टेंसिग और सरकार के निर्देशों के तहत कम से कम सप्ताह में तीन दिन भी खोलने की अनुमति हो तो भी रोजी रोटी संकट से निजात मिलेगा।
      मंत्री मा0 सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि मैं मा0 मुख्यमंत्री से बात करके आप लोगों की समस्याओं को रखूंगा व दुकानों को खोलने की अपील भी करूंगा।
     प्रेम नारायण केसरवानी ने मजदूरों के बारे में कहा फार्म भरकर दिया गया था उनका बैंक में पैसा आना शुरू हो गया है गरीबों का दिक्कतें दूर हो जाएगी।जिस पर उन्होंने कहा कि पश्चिमी विधान सभा में छ हजार से ऊपर गरीब मजदूरों मिलना शुरू हो गया है आगे बचे हुए मजदूरों को भी मैं चिंता करके उनको दिलवाने का प्रयास जारी है।श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा जमुनापार में 18000 से ऊपर गरीब मजदूरों का पंजीकरण करवाया गया हैं। प्रेम ने कहा हमारे मंत्री समस्या सुनते हैं समस्या का निराकरण भी कराते हैं ऐसे मंत्री को धन्यवाद देता हूँ।

Related posts

Leave a Comment