प्रयागराज। केपी इन्टर कालेज के सेवानिवृत्त सहायक लिपिक पवन कुमार वर्मा एवं परिचारक जीवन लाल को आज कालेज के सभागार में आयोजित एक समारोह में भावभीनी विदाई दी गयी। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कायस्थ पाठशाला न्यास के अध्यक्ष एवं पूर्व महापौर चौ. जितेन्द्र नाथ सिंह द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया। छात्रों ने संगीत अध्यापक सोमनाथ बरन के निर्देशन में संगीतमय मुंशी काली प्रसाद की वंदना एवं अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि केपी ट्स्ट के अध्यक्ष चौ जितेंद्र नाथ सिंह ने सेवानिवृत्त द्वय कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि पवन वर्मा एवं जीवन लाल अपने सेवाकाल में कर्तव्यनिष्ठ, आज्ञाकारी, परिश्रमी, ईमानदार एवं संस्था के हितों के प्रति सदा समर्पित रहे हैं। अपने 33 वर्षों से भी अधिक के सेवाकाल में उन्होंने अपने मधुर व्यवहार से अपने साथियों एव प्रबंध समिति के पदाधिकारियों के हृदय में अपना स्थान बना लिया है। समारोह की अध्यक्षता प्रबंध समिति के उपाध्यक्ष अरुण कुमार ने किया। स्वागत प्रधानाचार्य डॉ योगेन्द्र सिंह किया और संचालन उमेश खरे तथा आभार ज्ञापन दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने किया।अतिरिक्त सचिव प्रदीप सिन्हा, सुदीप कुमार, राकेश कुमार, फ़ातिमा बानो, डॉ रिंकू बसु, आनन्द कुमार श्रीवास्तव, शिवलोचन सहित कालेज के सभी शिक्षक एवं कर्मचारी मौजूद रहे। कुछ तकनीकी कारणों से अपनी मातृ संस्था के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में स्मारिका का विमोचन 13 जुलाई को होगा।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...