प्रयागराज । मुख्य अतिथि किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणी नंद गिरी ने बुधवार को अपने उद्बोधन में कहा कि जानकारी के अभाव में आज भी एक बड़ा तबका मतदान का उद्देश्य नही समझ पा रहा है । कुछ लोग दुष्प्रचार कर मतदाताओ को दिग्भ्रमित करने में सफल हो रहे हैं और मतदाता अपने मत की कीमत पेसे में लगा रहे हैं । चुनाव में मतो की खरीद बिक्री खुलेआम देखी जा सकती है ।मतदाताओ को जाति,नस्ल , भाषा , धर्म आदि के नाम पर तोड़ कर कुछ लोग सत्ता की सीढी चढ़ रहे हैं।कुछ बाहुबली अपनी ताकत और बहुबल से मतदाता को डराकर मत लेने में सफल हो रहे हैं यह लोकतंत्र के लिए खतरा है । उन्होंने छात्रों एवं शिक्षकों से कहा कि देश हित मे सभी को अपना मतदान अवश्य करना चाहिये। उन्होंने छात्रों और समस्त स्टाफ को अपना आशीर्वाद भी प्रदान किया । विशिष्ट अतिथि किन्नर अखाड़ा के सदस्य महंत वैष्णव गिरि ने भी निष्पक्ष मतदान हेतु छात्रों को प्रेरित किया। प्रधानाचार्य डॉ. योगेन्द्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा देश हित मे मतदान करने की सभी को शपथ दिलाई। धन्यवाद ज्ञापन दिनेश श्रीवास्तव एवं कार्यक्रम का संचालन उमेश खरे ने किया इस अवसर पर सुदीप कुमार , राकेश कुमार , ओपी सिंह, फातिमा बानो ,रामप्यारे मौर्य ,डॉ. रिंकू बसु पूर्णिमा निरखी तथा समस्त शिक्षक कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...