आईपीएल के दौरान चोटिल हुए न्यूजीलैंड के धुरंधर बल्लेबाज केन विलियम्सन इस साल भारत में होने वाले वनडे विश्वकप से बाहर हो सकते हैं। उनके दाएं घुटने की सर्जरी होनी है। गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी विलियम्सन चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान क्षेत्ररक्षण के समय चोटिल हो गए थे। उसके बाद वह आईपीएल के पूरे सत्र से बाहर हो गए और स्वदेश न्यूजीलैंड रवाना हो गए। स्कैन से उनकी चोट की गंभीरता का पता लगा।
न्यूजीलैंड क्रिकेट की ओर से जारी बयान के अनुसार उनकी तीन हफ्ते के अंदर सर्जरी होगी। विलियम्सन ने कहा कि चोट के बाद उन्हें अपनी फ्रेंचाइजी और न्यूजीलैंड क्रिकेट से बड़ा समर्थन मिला। उसके लिए उन्होंने गुजरात टाइटंस और न्यूजीलैंड क्रिकेट का आभार जताया है। केन ने कहा कि निश्चित रूप से चोट लगता दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन फिलहाल उनका फोकस सर्जरी और उसके बाद जल्द से जल्द फिट होने की प्रक्रिया से जुड़ने पर रहेगा। विलियम्सन की चोट को देखते हुए फिट होने में समय लग सकता है और अक्तूबर-नवंबर में होने वाले विश्वकप तक उनकी वापसी मुश्किल लग रही है।
आईपीएल 16वें सीजन के पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच में गुजरात टाइटंस के इस बल्लेबाज के घुटने में चोट लग गई थी। 32 साल के केन बाउंड्री पर फील्डिंग के समय 13वें ओवर में चोटिल हो गए थे। 13वें ओवर में जोशुआ लिटिल की गेंद पर चेन्नई के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने ऊंचा शॉट लगाया। ऐसा लगा कि गेंद छह रन के लिए बाहर चली जाएगी, लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े केन विलियम्सन ने उछलते हुए गेंद को पकड़ लिया। जैसे ही वह सीमा रेखा के बाहर गिरने वाले थे, उन्होंने गेंद को अंदर की तरफ फेंक दिया। छह रन तो विलियम्सन ने बचा लिए, लेकिन अपना घुटना चोटिल करवा बैठे।
विलियम्सन बाउंड्री से बाहर गिरने के बाद कराहने लगे। यह देखकर गुजरात के कई खिलाड़ी उनके पास पहुंच गए। टीम के फिजियो भी विलियम्सन के पास गए। यहां तक कि विपक्षी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के फिजियो ने विलियम्सन की मदद की। इसके बाद ही साफ हो गया था कि विलियम्सन की चोट गंभीर है और वह आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे, लेकिन वनडे विश्व कप से उनका बाहर होना कीवी टीम को बड़ा झटका है।