प्रयागराज।
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोर तथा इसकी परियोजनाओं में स्वच्छता पखवाड़ा की विधिवत शुरुआत स्वच्छता शपथ के साथ हो गई है। “स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत” अभियान के रूप में स्वच्छता पखवाड़ा 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2022 तक मनाया जायेगा। केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, प्रयागराज तथा इसकी सभी परियोजनाओं में स्वच्छता पखवाड़े के दौरान वृहद रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। इस अभियान के तहत केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन, के सभी कार्यालय एवं रेलवे कॉलोनियों में सभी के द्वारा श्रमदान कर सफाई सुनिश्चित की जाएगी।
स्वच्छता पखवाड़े का आगाज दिनांक 16.09.2022 को महाप्रबन्धक/कोर अरुण कुमार, द्वारा स्वच्छता शपथ से किया गया। इस अवसर पर कोर के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ लिया। स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान रेल कर्मियों तथा जन सामान्य को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा ताकि स्वच्छता को बनाये रखने में वे सहयोग प्रदान करें। साथ ही रेलवे प्रशासन द्वारा कार्यालय परिसर, रेलवे आवासों तथा अन्य स्थानों पर विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। इस पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा निम्नवत है:- 16/09/2022 एवं 19/09/2022 को स्वच्छ परिसर अभियान के तहत कोर कार्यालय एवं प्रांगण की वृहद साफ-सफाई की जा रही है।
दिनांक 20/09/2022 को स्वच्छ नीर अभियान के तहत कोर कार्यालय के ओवर हेड टैंक, वाटर कूलर, वाटर फिल्टर यंत्र की विधिवत सफाई एवं पीने योग्य पानी के गुणवत्ता की जाँच की जाएगी।
दिनांक 22/09/2022 एवं 23/09/2022 को कोर के रेलवे कॉलोनियों की सफाई की जाएगी।
दिनांक 26/09/2022 एवं 27/09/2022 को स्वच्छ प्रसाधन कार्यक्रम के तहत कोर कार्यालय रेस्ट हाउस एवं क्लब के प्रसाधनों की सफाई, पानी की उपलब्धता, लीकेज टेस्ट एवं पानी के निकासी की जाँच की जाएगी।
दिनांक 30/09/2022 को स्वच्छता एवं स्वच्छ भारत पर वेबिनार का आयोजन किया जाएगा।
दिनांक 02/10/2022 को गाँधी जयन्ती के अवसर पर विस्तृत कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा तथा स्वच्छता एवं सिंगल यूज पलास्टिक का प्रयोग न करने हेतु जन सामान्य को प्रेरित करने हेतु प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा।