केजरीवाल की चुनावी घोषणा, गुजरात में हर युवा के लिए रोजगार, हर साल 15 लाख नौकरी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एलान किया है कि गुजरात में आप सरकार आई तो हर साल 15 लाख लोगों को नौकरी देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने हर युवा के लिए रोजगार का भी वादा किया। गुजरात में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अपने प्रचार-प्रसार में जुटी है।

गुजरात में पार्टी को मजबूत करने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं। अरविंद केजरीवाल ने भावनगर की रैली में रोजगार को लेकर भर्ती कैलेंडर पढ़कर सुनाया। उन्होंने कहा कि दिसंबर में सरकार बनेगी। फरवरी में अप्रैल में नतीजे आने के बाद सबकी पोस्टिंग हो जाएगी। मई में टीईटी-1 और टीईटी-2 की परीक्षा कराई जाएगी। टीएटी की परीक्षा भी मई में कराई जाएगी।

दावा : गुजरात में महा-व्यापमं, कहा-हम पेपर लीक के खिलाफ कानून लेकर आएंगे
सीएम केजरीवाल ने कहा, गुजरात में महा-व्यापमं का मामला है। हम पेपर लीक के खिलाफ कानून लेकर आएंगे। जो पेपर लीक बंद नहीं कर सकते, वे सरकार कैसे चलाएंगे। 5 साल से तलाटी का पेपर नहीं हुआ है. दिसम्बर में हमारी सरकार बनेगी, फरवरी में हम पेपर कराएंगे। उतने दिवाली में पटाखे नहीं फूटते, जितने गुजरात में पेपर फूटते हैं। अप्रैल तक नतीजे आएंगे और    सभी सफल कैंडिडेट की अप्रैल में ही पोस्टिंग होगी।

Related posts

Leave a Comment