केंद्र सरकार की 9 वर्षों की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगी महिला मोर्चा

प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा महानगर प्रयागराज के कार्यसमिति की बैठक वात्सल्य सभागार, सिविल लाइंस में संपन्न हुई।‌ जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल को पूर्ण होने पर आगामी 1 माह तक अनेक कार्यक्रम होने से संबंधित कार्यशाला का आयोजन हुआ। जिला मीडिया प्रभारी चंद्रा अहलूवालिया के अनुसार आगामी 1 माह तक होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को अंतिम रूप देने में मुख्य अतिथि महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री कीर्तिका अग्रवाल ने मुहर लगाई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री श्रीमती कविता यादव त्रिपाठी, अध्यक्ष शेखर रस्तोगी, ज्योति गुप्ता कार्यसमिति सदस्य प्रदेश की आकांक्षा सोनकर, अर्चना शुक्ला, अंजलि गोस्वामी क्षेत्रीय मंत्री वंदना, रीता सिंह, मीडिया प्रभारी चन्द्रा अहलूवालिया, आभा सिंह, वंदना शर्मा, महिला मोर्चा के महानगर एवं मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति में संपन्न हुई।

Related posts

Leave a Comment