केंद्रीय चिकित्सालय में Karl Storz Germany High Definition Laparoscopy set का उद्घाटन

प्रयागराज ।  केंद्रीय चिकित्सालय प्रयागराज में प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक  डॉ. जे. पी. रावत द्वारा विश्वस्तरीय Karl Storz Germany High Definition Laparoscopy set का उद्घाटन डॉ. संजीव कुमार हाण्डू चिकित्सा निदेशक केंद्रीय चिकित्सालय प्रयागराज, डॉ. राकेश निगम मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रयागराज की उपस्थिति में किया गयाI यह उत्तर मध्य रेलवे और प्रयागराज शहर में अपने तरह की अग्रणी मशीन है जो शहर के कुछ अस्पतालों में ही उपलब्ध हैI इस लैप्रोस्कोपी सेट द्वारा जटिल ऑपरेशनो का संचालन अति सुगमता पूर्वक किया जा सकता हैI जिससे मरीज को बहुत कम समय के लिये अस्पताल में भर्ती होना पड़ेगा, इस मशीन द्वारा दुरबीन विधि से होने वाली सभी प्रकार की सर्जरी से उत्तर मध्य रेलवे के मरीजों को फायदा होगा और इसके लिये कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगाI
इस अवसर पर ऑनरी विजिटिंग स्पेशलिस्ट एंव मेडिकल कॉलेज के विभागाध्यक्ष डॉ. शबी अहमद मौजूद थे जिन्होने सफलता पूर्वक लैप्रोस्कोपिक सेट का परीक्षण कियाI इस मौके पर डॉ. संजय कुमार (वरिष्ठ सर्जन) वरिष्ठ मण्डल चिकित्सा अधिकारी प्रयागराज, डॉ. आलोक कुमार यादव (ओ टी इंचार्ज), डॉ. उसैद, नर्सिंग अधिक्षक श्रीमती मंजू देवी सोनकर आदि मौजूद थेI

Related posts

Leave a Comment