श्रोताओं ने भगवान के जन्मोत्सव पर फोड़े गुब्बारे तथा पटाखे
नवाबगंज।श्री मद्द्भागवत कथा के चौथे दिन की कथा श्रीधाम चित्रकूट की पावन धरती से पधारे प्रख्यात विद्वान कथावाचक परमश्रेद्वय भागवताचार्य ब्रम्हर्षि स्वामी नागेन्द्र जी महाराज द्वारा वर्णन किया गया।कथा के पूर्व मंदिर समिति के अध्यक्ष प0 रामानन्द त्रिपाठी ने महाग्रन्थ तथा महाराज जी की आरती उतारी।श्रीमद्भागवत कथावाचक परमश्रद्धेय भागवताचार्य ब्रम्हर्षि स्वामी नागेन्द्र जी महाराज द्वारा भागवत कथा के विभिन्न प्रसंगों पर विस्तार से अमृत वर्षा किया है गुरुवार को प्रभु श्री कृष्ण का जन्मोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।जन्मोत्सव की कथा पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने गुब्बारे तथा पटाखे फोड़े।भागवत कथा के आयोजन में श्री कृष्ण जन्मोत्सव से जुड़े बातों पर चर्चा करते हुए उन्होंने राक्षसी पूतना राक्षस कंस के अत्याचार के बारे में विस्तार वर्णन किया। कथा व्यास ने कहा कि प्रभु के चरणों में ही मनुष्य का कल्याण है।कथा के पश्चात उपस्थित भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर शिवकुमार मिश्र,जमुनाप्रसाद तिवारी,त्रिवेणी तिवारी,मुन्ना भेड़ी, राकेश जायसवाल,सुनील ओझा,राकेश जायसवाल,दीनानाथ ओझा,संजय जायसवाल,राजू पांडेय सहित आदि लोग उपस्थित रहे।