प्रयागराज: तहसील मेजा के गांव हुल्का,ऊचडीह निवासी कुशल कांत मिश्रा को वॉलीबाल खेल में प्रयागराज जिला का प्रभारी मनोनीत किया गया है। उत्तर प्रदेश ग्रामीण वॉलीबाल एसोसिएशन के प्रांतीय महासचिव उमाकांत तिवारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी है कि गत माह एसोसिएशन की बैठक में कुशल कांत मिश्रा को प्रांतीय कार्यकारिणी समिति की बैठक में सर्वसम्मति से उत्तर प्रदेश ग्रामीण वॉलीबाल एसोसिएशन की संबद्ध जनपद इकाई प्रयागराज का जिला प्रभारी मनोनीत किया गया है। कुशल कांत मिश्रा को जिला प्रभारी बनाए जाने पर प्रयागराज के खिलाड़ी व खेल प्रेमियों ने सोशल मीडिया द्वारा बधाइयां भेजकर उनका उत्साहवर्धन किया है तथा खुशियां जाहिर करते हुए अपेक्षा की है कि अब प्रयागराज जनपद वॉलीबाल खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ेगा तथा यहां के खिलाड़ी पुनः देश व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। बधाइयां देने वालों में बालसखा एडवोकेट, राकेश भास्कर, गणेश शंकर गिरी, बाबा शुक्ला, रविशंकर, राम सनेही शुक्ला, शंकर लाल पटेल, राम छबीले मिश्रा, जितेंद्र यादव, योगेंद्र पटेल, आकाश भारतीया, बागीश द्विवेदी, सुधाकर शुक्ला, विनोद कुमार, आशीष यादव, भोलानाथ शुक्ला, ओम प्रकाश दुबे, कुँवर बहादुर सिंह, संजय पटेल, मो.यूनुस अंसारी, टी.एन.सिंह, आजम खां, सूरज यादव, हिमांशु विश्वकर्मा आदि ने बधाइयां देकर उज्ववल भविष्य की कामना की है।।
Related posts
-
सुरबल साहनी का सूखा अमृत सरोवर: ग्राम प्रधान की लापरवाही का प्रतीक
प्रयागराज।शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम सभा सुरबल साहनी में बना अमृत सरोवर आजकल चर्चा का विषय बना... -
अवैध सिलिका सैंड खनन पर प्रशासन का सख्त प्रहार,खनन माफियाओं में हड़कंप
प्रयागराज जनपद के यमुनानगर में अवैध सिलिका सैंड खनन, क्रशिंग और भंडारण पर प्रशासन ने बड़ी... -
सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज का वर्ष 2024-25 का वार्षिक निरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित
आज दिनांक 27.04.2025 को केंद्रीय चिकित्सालय, उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड, प्रयागराज...