प्रयागराज।
उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय, प्रयागराज के सत्र जुलाई 2022- 23 के ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया का प्रारंभ कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने प्रवेश विभाग में किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रथम प्रवेशित एम ए हिंदी के विद्यार्थी अजय को शुभकामनाएं दी।
कुलपति प्रोफेसर सीमा सिंह ने बताया कि ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया प्रदेश के सभी 12 क्षेत्रीय केंद्रों से संबद्ध लगभग 1300 अध्ययन केंद्रों पर प्रारंभ की गई है। प्रोफेसर सिंह ने बताया कि इस बार प्रवेश प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए प्रवेश पोर्टल पर आवश्यक सुधार किए गए हैं जिससे छात्रों को असुविधा न हो। उन्होंने बताया ऑनलाइन फॉर्म भरने वाले शिक्षार्थी ज्यादातर साइबर कैफे से फार्म भरवाते हैं, इसलिए प्रवेश फार्म में त्रुटियां रह जाती थी। इस बार प्रवेश फार्म को त्रुटि रहित बनाने के लिए यह व्यवस्था की गई है कि प्रवेश फार्म में जब तक पूर्व की सभी प्रविष्ठियां भर नहीं जाएंगी, फार्म अगले स्टेप पर नहीं जाएगा। इस तरह की व्यवस्था से प्रवेशार्थी भी सचेत रहेंगे और फॉर्म भरने में उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
प्रारंभ में प्रवेश प्रभारी डॉ ज्ञान प्रकाश यादव ने कुलपति प्रोफेसर सिंह का स्वागत किया। इस अवसर पर कुलसचिव प्रोफेसर पी पी दुबे, वित्त अधिकारी अजय कुमार सिंह, डॉ दिनेश सिंह, डॉ सतीश चंद्र जैसल एवं प्रवेश विभाग के अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।