कुण्डा एसडीएम के गैर जिले तबादले की मांग को लेकर वकीलों ने नेशनल हाईवे पर किया विरोध प्रदर्शन

लालगंज, प्रतापगढ़। कुण्डा के एसडीएम से छिडे वहां के वकीलों के संघर्ष का असर मंगलवार को यहां भी साथी अधिवक्ताओ के द्वारा जबरदस्त हंगामे व भारी विरोध प्रदर्शन के बीच दिखा। वकीलों का आक्रोश तब और बढ़ गया जब उन्हें कहीं से सूचना मिली कि स्थानीय एसडीएम के अवकाश पर होने के कारण कुंडा एसडीएम मोहनलाल गुप्ता लिंक अफसर होने के नाते यहां तहसील दिवस मे आ सकते है। इसकी जानकारी होते ही संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विकास मिश्र के नेतृत्व मे भारी तादात मे वकील तहसील के मेन गेट पर जमा हो गये और गेट पर ताला जड़कर नारेबाजी करने लगे। वकीलों के हंगामे को देखकर तहसील दिवस मे शामिल होने आ रहे अफसर रजिस्ट्री कार्यालय के गेट से अंदर ही अंदर होते हुए तहसील सभागार पहुंचते नजर आये। बाहर गेट पर वकीलो का हंगामा चल रहा था, इधर सभागार मे तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव किसी तरह तहसील दिवस का संचालन कराने की मशक्कत मे लगे थे। नाराज वकीलो ने कुंडा एसडीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए नेशनल हाईवे पर धरना शुरू कर दिया। इससे अफसरो के वाहन के साथ आये चालक अपने वाहनो को तहसील से दूर उठा ले गये। वहीं नेशनल हाइवे पर भी करीब एक घंटे यातायात बाधित हो उठा। इसकी जानकारी होने पर तहसीलदार ने अधिवक्ताओ को समझाया बुझाया और हाइवे से जाम को समाप्त करवाया। वकीलों ने एसडीएम कुंडा के गैरजनपद तबादले को लेकर ज्ञापन भी सौंपा। इस मौके पर रामअंजोर तिवारी, दिनेश सिंह, हरिशंकर द्विवेदी, आशीष तिवारी, ज्ञानप्रकाश शुक्ल, प्रमोद तिवारी, राजेश सरोज, राजेन्द्र मिश्र, ओपी जायसवाल, गिरीश मिश्र, देवी प्रसाद मिश्र, टीपी यादव, राममोहन सिंह, केवी सिंह, अनिल महेश, अनिल महेश, दिनेश सिंह, आसिफ खॉन, प्रमोद सिंह, अजय शुक्ल, शिवाकांत शुक्ल, अनूप पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, संदीप सिंह, संजय सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव, रवींद्र नाथ तिवारी, धीरेन्द्र शुक्ल, पारसनाथ सरोज, लाल राजेन्द्र सिंह, घनश्याम संवरिया, करूणाशंकर मिश्र, अनूप पाण्डेय, दिनेश मिश्र, घनश्याम मिश्र, संतोष सिंह, मिथिलेश त्रिपाठी, शिवनारायण शुक्ल, मनोज शुक्ल, शेष तिवारी, देशराज यादव, मस्तराम पाल, रामकिंकर शुक्ल, राकेश शुक्ल, प्रमोद तिवारी आदि रहे।  

Related posts

Leave a Comment