‘किसी को तो डेट करो’, फैन की सलाह पर सामंथा रुथ प्रभु ने यह जवाब

 साउथ फिल्म इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपकमिंग फिल्म ‘शाकुंतलम‘ को लेकर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस की यह मूवी बस कुछ ही दिनों में रिलीज होने वाली है, और ऐसे में वह तेजी से इस फिल्म के प्रमोशन में जुट गई हैं। इस बीच हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट पर रिएक्ट किया, जिसने उन्हें यह सलाह दी गई थी उन्हें किसी को डेट करना चाहिए।सामंथा रुथ प्रभु ने 2017 में एक्टर नागा चैतन्य से शादी की थी। हालांकि, यह शादी लंबी नहीं चल सकी और 2021 में दोनों एक दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद सामंथा ने खुलासा किया था कि उन्हें मायोसाइटिस नाम की बीमारी है। यह वह बीमारी है, जिसमें मांसपेशियों में सूजन और त्वचा खराब होती है। हालांकि, इतनी मुश्किलों के बाद भी उन्होंने काम करना नहीं छोड़ा।हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर एक फैन की सलाह पर जवाब दिया। दरअसल, सामंथा को श्रावंथी नाम की एक फैन ने कहा, ‘मैं जानती हूं यह सलाह देने का काम मेरा नहीं है लेकिन प्लीज किसी को डेट करिये।’ इसके जवाब में एक्ट्रेस ने बड़ी ही प्यारी बात कही। उन्होंने कहा, “कौन मुझे यूं प्यार करेगा, जैसे तुम करती हो।”

Related posts

Leave a Comment