प्रयागराज। पूरे उत्तर प्रदेश में अराजकता का माहौल ब्याप्त है भारतीय जनता पार्टी प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है चुनाव जीतने के लिए प्रदेश में साम्प्रदायिक माहौल बनाना चाहती है मुख्यमंत्री योगी जी ने नौजवानों को हाशिये पर खड़ा कर दिया है। यह बातें अपना दल कमेरावादी के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आनन्द श्रीवास्तव ने 261 शहर पश्चिमी विधानसभा दर्जनों गांवों मादपुर मनौरी गांव पूरामुफ्ती कोटवा मानिकपुर आदि गांवों का दौरा कर अपना दल समाजवादी गठबंधन के उम्मीदवार डाक्टर ऋचा सिंह के समर्थन में क्षेत्रों का दौरा करने के बाद कही। अपना दल के जिलाध्यक्ष प्रयागराज मानिक चन्द्र पटेल ने कहा कि मौजूदा सरकार किसान विरोधी है छात्रों के रोजगार मांगने पर उन्हें बुरी तरह से रायफल के बट से मारपीट किया गया शहर पश्चिमी अध्यक्ष प्रीतम पटेल ने कहा कि इस बार प्रदेश में अपना दल कमेरावादी और समाजवादी गठबंधन की सरकार बनेगी और निश्चित तौर पर कमेरा समाज की सरकार बनाने के लिए शहर पश्चिमी की जनता डाक्टर ऋचा सिंह को जिताकर शहर पश्चिमी का खोया हुआ गौरव वापस दिलाया जा सके।
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर अनवरगंज ने महिला यात्री का छूटा हुआ पर्स वापस सुपुर्द किया यात्री ने रेलवे हेल्प लाइन की मदद से ट्रेन में छूटे 88923/- रुपये से भरे पर्स को वापस पाया
रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों और उनके समान की सुरक्षा के लिए स्टेशन परिसर एवं गाड़ियों में... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं...