कियारा आडवाणी ने ट्रोलिंग के लेकर शेयर किया अपना अनुभव

बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपनी आगामी फिल्मों को लेकर काफी चर्चा में हैं। साथ ही वो अपनी फिल्मों से जुड़े अपडेट फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को लेकर अपना अनुभव शेयर करते हुए खुलासा किया है कि, एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उन्हें सैल्युट किया था, जिसकी वजह से उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया।अभिनेत्री ने न्यूज वेबसाइट बॉलीवुड बब्ल को दिए इंटरव्यू को दौरान बताया कि, ‘जैसा की मुझे याद है कि मैं एक बार किसी से मीटिंग के लिए जा रही थी और वो मेरे किसी के साथ पहली मीटिंग थी, तभी वहां पैपराजी और लोग तस्वीर के लिए आ गए। लेकिन मैं सच में बहुत लेट हो रही थी। तो मुस्कुराते हुए वहां से निकल गई। लेकिन इस बात के लिए मुझे ट्रोल किया गया की इतनी घमंडी हो गई है कि एक पिक्चर नहीं दे सकतीं।’कियारा ने आगे इंटरव्यू में दूसरे घटना क्रम के बारे में चर्चा करते हुए कहा, ‘एक बार जब मैं कही मीटिंग के लिए गई थी। तो वहां गेट पर खड़े सुरक्षा कर्मी ने मुझे सैल्युट किया। उसके बाद मैंने भी उनका बिना बोले अभिवादन किया, जिसको आप तस्वीर में नहीं दिखा सकते। लेकिन पैपराजी ने उनके सैल्यूट करते वक्त तस्वीर ले ली थी, जिसके लिए मुझे ट्रोल किया गया। वहीं एक मेल एक्टर सेम ऐसी ही स्थिति में था लेकिन उस एक भी कमेंट नहीं किया गया। जबकि एक्ट्रेसेस को मामूली बातों पर ट्रोल किया जाता है।बात अगर अभिनेत्री के वर्कफ्रंट की करें तो वो अगले साल बैक टू बैक कई फिल्मों में नजर आने वाली हैं। कियारा जल्द ही अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी फिल्म भूल भुलैया 2 में अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो अभिनेता वरूण धवन की फिल्म जुग जुग जियो में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वरुण और कियारा के अलावा अनिल कपूर, नीतू कपूर भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। ये फैमिली ड्रामा फिल्म 24 जून, 2022 को रिलीज होगी।

Related posts

Leave a Comment