किन्नर अखाडा के संत-महात्माओं ने किया स्नान

प्रयागराज। किन्नर अखाडा प्रयागराज के संत – महात्माओं ने मकर संक्रांति पर शनिवार को विधि विधान से पूजन कर गंगा स्नान किया। इस दौरान उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की सदस्य / किन्नर अखाडा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि, महामंडलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि, प्रयागराज किन्नर बोर्ड की सदस्य महंत वैष्णवीनंद गिरि, राधिका सहित बडी संख्या में अखाडे के सदस्य और श्रद्धालु शामिल हुए। महामण्डलेश्वर स्वामी कल्याणीनंद गिरि ने बताया कि किन्नर अखाडा का शिविर माघ मेला के सेक्टर-5 ओल्ड जीटी – संगम लोवर चौराहा पर लगा है। शिविर में कथा, पूजन- हवन, अन्नक्षेत्र सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम रविवार से शुरू होकर माघी पूर्णिमा तक चलेगा। उन्होंने बताया कि किन्नर अखाडा की आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी महराज माघ मेला में लगे शिविर मे 20 जनवरी को मुम्बई से चलकर आ रहे है।

Related posts

Leave a Comment