किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष को दी बधाई

प्रयागराज।किन्नर अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी महराज ने अखाड़ा परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी महाराज को सोमवार बधाई दिया है। उन्होंने कहा कि वह अखाड़ा परिषद को एक नई दिशा और ऊंचाई देंगे जिससे कि सनातन धर्म को और मजबूती मिल सकेगी।  आचार्य महामंडलेश्वर ने कहा कि अखाड़ा परिषद के ब्रह्ललीन अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की अध्यक्षता में सभी अखाड़ों ने सनातन धर्म को मजबूती दी और धर्म का प्रचार प्रसार किया। कहा कि अर्ध कुंभ मेला और कुंभ मेले के शानदार आयोजन और  सनातन धर्म को नई ऊंचाई मिली।  उन्होंने कहा कि अखाड़ा परिषद के महामंत्री और जूना अखाड़ा के संरक्षक महंत हरिगिरि के संरक्षण और दिशा निर्देशन में अखाड़ा परिषद सनातन धर्म की रक्षा और सनातन धर्म के  प्रचार प्रसार के लिए बहुत सराहनीय और प्रशंसनीय काम किया है ऐसे में किन्नर अखाड़ा नियुक्त अध्यक्ष को बधाई देते हुए उनके कार्यकाल की शुभकामनाएं ईश्वर से करता है।

Related posts

Leave a Comment