काशी महाकाल एक्सप्रेस का जंक्शन पर किया गया भव्य स्वागत

प्रयागराज। यात्रियों की सुविधा हेतु देश की तीसरी निजी ट्रेन वातानुकूलित और सीसीटीवी कैमरों सहित तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस महाकाल एक्सप्रेस वाराणसी से इंदौर के बीच तीन ज्योतिर्लिंगों ओंकारेश्वर (इंदौर), महाकालेश्वर (उज्जैन) और काशी विश्वनाथ (वाराणसी) को जोड़ेगी। आईआरसीटी को इसके संचालन की जिम्मेदारी दी गई है। यात्रियों के लिए ट्रेन की नियमित सेवा 20 फरवरी से शुरू होगी।
उक्त गाड़ी के प्रथम प्रयागराज आगमन पर सांसद इलाहाबाद डा. रीता बहुगुणा जोशी, सांसद कौशाम्बी विनोद सोनकर, सांसद प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता ने गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर कानपुर के रास्ते इंदौर के लिए रवाना किया। वाराणसी एवं महाकाल की नगरी उज्जैन को आपस में जोड़ते हुए आईआरसीटीसी द्वारा वाराणसी एवं इंदौर के मध्य काशी महाकाल एक्सप्रेस का शुभारम्भ आज रविवार को वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। इस अवसर पर इलाहाबाद जं एवं कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इलाहाबाद जं. पर गाड़ी के प्रथम आगमन पर यह गाड़ी वाराणसी एवं इंदौर के मध्य सप्ताह में दो दिन वाया लखनऊ, कानपुर एवं एक दिन इलाहाबाद, कानपुर होकर चलेगी। रविवार को उद्घाटन विशेष गाड़ी सं 82403 वाराणसी से 13.45 बजे चलकर इलाहाबाद 16 बजे आई और 16.05 बजे कानपुर झांसी होते हुए सुबह 8.10 बजे इंदौर पहुंचेगी।
इस गाड़ी का नियमित संचालन वाराणसी से 20 फरवरी से प्रारंभ किया जायेगा। 20 फरवरी को गाड़ी 82401 वाराणसी से 14.45 बजे प्रत्येक मंगलवार एवं वृहस्पतिवार को चलकर सुल्तानपुर, लखनऊ, कानपुर होते हुए इंदौर प्रत्येक बुधवार एवं शुक्रवार को 9.40 बजे पहुंचेगी तथा 23 फरवरी से गाड़ी सं 82403 प्रत्येक रविवार को वाराणसी से 15.15 बजे चलकर जंघई, इलाहाबाद, कानपुर होते हुए इंदौर 9.40 बजे पहुंचेगी। इस गाड़ी में 09 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच दो जेनरेटर कार एवं एक पैंट्री कार सहित कुल 12 कोच लगाये गए हैं। यह गाड़ी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है तथा सभी बर्थो पर मोबाइल चार्जिंग पाइंट की व्यवस्था की गयी है। यह गाड़ी समस्त आधुनिक सुविधाओं से युक्त है, साथ ही प्रत्येक यात्री के लिए यात्रा के दौरान रुपये 10 लाख का मानार्थ यात्रा बीमा की सुविधा भी है। इस गाड़ी में 120 दिन अग्रिम आरक्षण की सुविधा है तथा आरक्षण चार्ट तैयार होने के पश्चात गाड़ी के प्रस्थान समय से 05 मिनट पूर्व तक आरक्षण की सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ, अपर मंडल रेल प्रबंधक अनुराग कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक मन्नू प्रकाश, मुख्य जन संपर्क अधिकारी अजीत कुमार सिंह तथा मंडल के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment