प्रयागराज। इलाहाबाद विकास मंच के कार्यकर्ताओं ने मंच के अध्यक्ष बद्री चौरसिया के नेतृत्व में मोतीलाल नेहरू अस्पताल (काल्विन)में आईसीसीयू ,एमआरआई,सीटी स्कैन एवं डॉक्टरों के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर आयुक्त महोदय प्रयागराज को बृहस्पतिवार को ज्ञापन सौंपा,। आयुक्त महोदय की ओर से अपर आयुक्त श्री पुष्पराज सिंह ने ज्ञापन को लिया,इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष बद्री चौरसिया ने इस दौरान अपर आयुक्त प्रशासन श्री पुष्पराज सिंह को बताया कि आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी इस अस्पताल में आईसीसीयू,एमआरआई,सीटी स्कैन की सुविधा उपलब्ध नहीं है, आजादी आंदोलन के संयोजक डॉ नीरज ने अपर आयुक्त महोदय को बताया कि मोतीलाल नेहरू अस्पताल में डॉक्टरों के 45 पद मौजूद हैं जिसमें 26 पद रिक्त हैं केवल 19 डॉक्टरों के भरोसे यह मंडलीय अस्पताल वर्तमान में चल रहा है। अपर आयुक्त प्रशासन श्री पुष्पराज सिंह ने ज्ञापन देने के पश्चात विकास मंच के कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनके ज्ञापन को हम दो बिंदुओं पर केंद्रित कर एक ज्ञापन सीएमओ प्रयागराज तथा दूसरा ज्ञापन उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों को भेजने का काम करेंगे। इस मौके पर इलाहाबाद विकाश मंच
मंच के आजादी आंदोलन के संयोजक डॉक्टर नीरज के अलावा सर्वश्री गुफरान खान,मोहम्मद जुल्फिकार,अशोक अग्रहरि,कलानिधि त्रिपाठी,रवि
बाबू जायसवाल,शंभू नाथ चौरसिया,रमेश साहू, जानी अहमद,अजय अग्रहरि, पटेल सिंह चौहान आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।