काले होंठों से परेशान हैं, तो आजमाएं ये Homemade टिप्स, लिप्स दिखेंगे गुलाबी

त्वचा से अधिक नाजुक हमारी होंठो की स्किन होती है। आमतौर पर लिपस्टिक का इस्तेमाल करने और सही तरीके से पोषण न मिलने के वजह से भी होंठ काले पड़ जाते हैं। इसके लिए आप कई ट्रीटमेंट लें सकते हैं। या फिर आप गुलाबी होंठ के लिए आप घरेलू चीजों  की भी सहायता ले सकती हैं। चलिए आपको बताते हैं कैसे होममेड टिप्स के जरिए होंठो को गुलाबी कर सकते हैं।

गुलाबी होंठ पाने के लिए क्या करें

– सबसे पहले एक बाउल में 2 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच शहद मिला लें।

– इन दिनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद आप ब्रश की मदद से चेहरे पर लगा लें।

– 20 मिनट तक इसे होंठों पर लगा रहने दें।

– आप चाहे तो हल्के हाथों के दबाव से मसाज करें।

– अब पानी और कॉटन की मदद से होंठो को साफ कर लें।

– इसके बाद आप नॉर्मल लिप केयर रूटीन को फॉलो कर सकते हैं।

– इस घरेलू नुस्खे को आप हफ्ते में 3 से 4 बार ट्राई कर सकती है।

Related posts

Leave a Comment