–अमर का बहुमुखी खेल, किशन की घातक गेंदबाजी व्यर्थ
प्रयागराज। अमर चैधरी के बहुमुखी खेल और सौरभ त्रिपाठी के अर्धशतक की बदौलत जय सेल्स वॉरियर्स ने करेली क्रिकेट क्लब (केसीसी) को 91 रन से हराकर द्वितीय कालिदास मेमोरियल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली।
जहां उसका मुकाबला प्रयाग जिमखाना से होगा। दौलत हुसैन इंटर कॉलेज मैदान पर सोमवार को खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में जय सेल्स वॉरियर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 206 रन (अमर चैधरी 74 नाबाद, सौरभ त्रिपाठी 55 अविजित, यादवेंद्र सिंह यादव 23, किशन सिंह 5-16) बनाये। जवाब में करेली क्रिकेट क्लब 17 ओवर में 115 रन (वक़ार रिज़वान 24, अमर चैधरी 4-25, दिव्य प्रकाश 3-26, आदर्श मिश्र 2-18) पर सिमट गई। अमर चैधरी को उत्तर प्रदेश एवं गुजरात फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान एवं फुटबाल प्रशिक्षक शादाब रज़ा ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार का पुरस्कार दिया।