कार से अंग्रेजी शराब बेचने वाला गिरफतार, एक लाख से अधिक की दारू बरामद

प्रयागराज। लॉकडाउन में मादक पदार्थो की पूरी तरह से पाबन्दी के बावजूद अवैध तरह से शराब की विक्री करने वाले एक तस्कर को नैनी थाने की पुलिस ने सोमवार दोपहर गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से कार और एक लाख से अधिक की अंग्रेजी दारू बरामद की गई है।
पकड़ा गया आरोपित नैनी के मामा भांजा तालाब चक गरीबदास गांव निवासी राकेश जायसवाल पुत्र रामनाथ है। कोरोना वायरस के मद्देनजर लॉडाउन को कड़ाई से पालन करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी करछना के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक नैनी अवन कुमार दीक्षित वाहनों की चेंकिग में लगे हुए थे। वाहन चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार फूलमण्डी के समीप दिखाई दी। जिसका पुलिस ने पीछा किया और रोककर कार की तलाशी ली। जिसमें राज खुला कि वह पुलिस को चकमा देकर कार में अंग्रेजी शराब की 22 पेटी लेकर बेचने के लिए जा रहा था। टीम ने उसे तत्काल गिरफ्तार किया और थाने ले गई। उसके खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन और शराब की तस्करी का मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।
उक्त जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र नाथ चैधरी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी से जब कागजात मांगा गया तो वह कोई कागजात नहीं दिखा पाया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जाएगा।

Related posts

Leave a Comment