प्रयागराज । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शामिल होने के लिए प्रयागराज आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी का कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट एवं चंद्रशेखर आजाद सर्किट हाउस के प्रांगण में जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यकर्ताओं से कहा कि लोकसभा के चुनाव में भले ही परिणाम हमारी अपेक्षा के अनुरूप न आया हो लेकिन हम हारे नहीं नहीं हम जीते हैं इसलिए हमें निराश होने की जरूरत नहीं है और 2027 के विधानसभा के चुनाव में विरोधियों को जोरदार जवाब देने के लिए तैयार रहे और इस लोकसभा के चुनाव में जो अपेक्षा अनुरूप हमारे पक्ष में परिणाम नहीं आए उसकी स्वयं में समीक्षा करें और जहां हम कमजोर हुए हैं । उन कमजोरियों को दूर करें और नाराज मतदाताओं से संपर्क करें और उनकी समस्याओं का समाधान कराएं और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम तीसरी बार इतिहास रचते हुए मजबूत सरकार बनाने में सफल हुए हैं । उन्होंने कहा भले ही उत्तर प्रदेश में हम हमारी अपेक्षा के अनुरूप परिणाम नहीं आए लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने मेघालय में तीसरी बार प्रचंड बहुमत के साथ और उड़ीसा में पहली बार प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई है और केरल में पहली बार कमल खिला और आंध्र प्रदेश में एनडीए की सरकार बनी उन्होंने पेपर लीक मामले को लेकर कहा कि विपक्ष सिर्फ माहौल खराब कर रहा है और सांच को कोई आंच नहीं होगा अपराधियों को किसी कीमत पर बख्सा नहीं जाएगा ।
इस अवसर पर रथयात्रा सह संयोजक राजेश केसरवानी ने उपमुख्यमंत्री को रथयात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया और उन्होंने कार्यकर्ताओं की समस्याओं को सुनाओ और निराकरण करने का आश्वासन दिया ।
इसके पूर्व महापौर गणेश केसरवानी एवं महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने उपमुख्यमंत्री यीशु प्रसाद मौर्य को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया ।
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी में जानकारी दी कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुबह 6:00बजे भारत स्काउट एंड गाइड कॉलेज मंफोर्डगंज में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी प्रतिभाग करेंगे ।
स्वागत करने वालों में प्रमुख रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष बीके सिंह, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी ,निर्मला पासवान, विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, जिला अध्यक्ष गंगा पार विनोद प्रजापति यमुना पार कविता पटेल, नीरज त्रिपाठी, कविता यादव त्रिपाठी, रईस चंद्र शुक्ला, कुंज बिहारी मिश्रा, राजेश केसरवानी, राघवेंद्र सिंह, अजय अग्रहरि, शत्रुघ्न जायसवाल, राकेश जैन ,सचिन जायसवाल,और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।