यमुनापार किसान मोर्चा ने बैठक कर आगामी कार्यक्रमो की जिम्मेदारी सौपीं
सोशल मीडिया सह-प्रभारी की जिम्मेदारी नीरज द्विवेदी को सौपीं
प्रयागराज। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा यमुनापार के कामकाजी बैठक भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष किसान मोर्चा अरुण कुमार सिंह अध्यक्षता मे आयोजित की गई।जिलाध्यक्ष अरुण सिंह ने बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर बिंदुवार चर्चा कर आगामी कार्यक्रमो के संयोजक बनाकर जिम्मेदारी सौपतें हुए कहा कार्यकर्ता के निर्माण एवं विकास के अलावा आमजन की सेवा करना भी हम सब कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी है। जिले एवं मंडल के कार्यकर्ताओ को नियमित रूप से अपने-अपने क्षेत्रो के लोगों से मिलते रहना चाहिए। किसान मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी गिरीश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि जिलाध्यक्ष अरूण सिह ने सोशल मीडिया सह-प्रभारी के दायित्व की जिम्मेदारी नीरज द्विवेदी को सौपतें हुए शुभकामनाएं दी ।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री द्वय आदेश कुमार सिंह व तारा शंकर पांडेय ने किया। बैठक में जिला उपाध्यक्ष राकेश सिंह, सेवालाल पटेल, हृदेश मिश्रा, सुभाष पयासी, वीरेंद्र सिंह पटेल, मुकेश पाण्डेय, दिनेश मौर्य,गिरीश कुमार चतुर्वेदी,राजकमल तिवारी, चंद्र भूषण सिंह, लक्ष्मी भूषण मिश्रा, नितेश सिंह, भोला नाथ शुक्ला, विजय श्याम तिवारी एवं प्रमोद दुबे आदि के साथ भारी संख्या में जिला एवं मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।