उत्तर प्रदेश सीमा से सटे थाना चाकघाट में पिछले कुछ माह से थाना प्रभारी निरीक्षक बतौर उषा सिंह सोमवंशी चाकघाट की थाना प्रभारी पदस्थ है उनके आने के बाद से न केवल कदम कदम पर गुमतियों में गांजा बिकने लगा व उत्तर प्रदेश में शराब सस्ती होने से मध्य प्रदेश में शराब की पैकारी होने लगी जबकि उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सीमा क्षेत्र के अंतर्गत चौखटा चाकघाट बॉर्डर में अवैध डग्गा मार वाहनों का भरमार रहता है जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी होती है थाना प्रभारी से मीडिया कर्मियों के द्वारा जब कोई जानकारी लिया जाता है तो उनका कहना होता है कि जो छापना है छपिये इस तरह देखा जाए तो 2024 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की धज्जी उड़ाने में चाकघाट त्योथर विधानसभा क्षेत्र में थाना प्रभारी चाकघाट की उल्लेखनीय भूमिका मानी जा सकती है बता दे की हाल ही मे रीवा संसदीय क्षेत्र की कांग्रेस प्रत्याशी नीलम मिश्रा के साथ थाना प्रभारी चाकघाट के द्वारा वेवजह बहस किया गया लोगों ने समझा कि शायद कांग्रेस की प्रत्याशी से थाना प्रभारी किसी खास बात को लेकर बाद बिबाद किया यह भाजपा की तरफदारी कर रही थी किंतु इसके विपरीत इसका क्षेत्र में भारी असर पड़ा और लोगों का कहना है कि भाजपा की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है जब चाकघाट थाना प्रभारी उषा सिंह सोमवंशी के द्वारा सांसद के लिए रीवा से चुनाव लड़ रही नीलम मिश्रा जो कि स्वयं महिला है उनके साथ जब इनका व्यवहार सही नहीं रहा तो निश्चय ही भारतीय जनता पार्टी के कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त है इस संदर्भ में किसान प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश सीमा क्षेत्र के अंतर्गत थाना चाकघाट एक महत्वपूर्ण स्थान है और अगर थाना चाकघाट की प्रभारी के द्वारा आम लोगों के साथ ग्राम वासियों के साथ तथा सांसद प्रत्याशी के साथ गलत व्यवहार किया जाता है इससे भाजपा की छबि भी धूमिल हो रही है उधर नारायण गुप्ता राम प्रकाश समय लाल जीवनलाल शंकर प्रसाद सहित लोगों ने 2024 लोकसभा चुनाव में थाना चाकघाट की वर्तमान प्रभारी के व्यवहार की निंदा की और कहां की पुलिस के उच्च अधिकारी अगर समय रहते ध्यान नहीं देंगे तो इसका काफी असर जनता में पङेगा और खासकर भाजपा के प्रति लोगो का विस्वास कम होगा
Related posts
-
एक राष्ट्र एक चुनाव पर काशी क्षेत्र सोशल मीडिया मीट का हुआ आयोजन
प्रयागराज।जिला पंचायत सभागार में एक राष्ट्र एक चुनाव के विषय पर भाजपा काशी क्षेत्र की ओर... -
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण में हिंदी कार्यशाला का आयोजन
केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठनए प्रयागराज में दिनांक 24ण्04ण्2025 को तिमाही एवं मासिक पीसीडीओ रिपोर्ट की शंकाएं... -
रेलवे सुरक्षा बल/प्रयागराज ने यात्रियों का सामान एवं मोबाइल चोरी करने वाले 03 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रेलवे सुरक्षा बल रेल यात्रा को सुखद बनाने के साथ यात्रियों एवं उनके उनके समान की...