काकोरी के शहीदों की स्मृति में बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला

गंगा कीअविरलता और स्वच्छता का लिया संकल्प
करछना, प्रयागराज। काकोरी के अमर शहीदों की स्मृतियां हमें राष्ट्र धर्म को सर्वोपरि मानते हुए देश की आन,मान,स्वाभिमान पर सब कुछ न्यौछावर करने का संदेश देती हैं। शहीद रोशन सिंह,राम प्रसाद बिस्मिल और अशफाक उल्ला खां जैसे सेनानियों का यह आजाद भारत युगों युगों तक ॠणी रहेगा।यह बातें काकोरी बलिदान दिवस पर क्षेत्र के रामपुर स्थित श्री बृज मंगल सिंह इं.का.मे आयोजित बच्चों की निबन्ध प्रतियोगिता के पूर्व प्रधानाचार्य मनीष तिवारी ने प्रार्थना सभा स्थल पर कही। शिक्षकों ने भी शहीदों के कृतित्व से प्रेरणा लेने की बात कही। निबन्ध प्रतियोगिता में कई छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें कक्षा११के जीशान अहमद प्रथम रहे।इसी दौरान सभागार में अविरल गंगा, स्वच्छ गंगा हेतु आयोजित संगोष्ठी में बच्चों ने भाषण के माध्यम से मां गंगा के बिषय में अपने विचार प्रकट किए। शिक्षकों ने बच्चों को गंगा में प्रदूषण के प्रति जागरूक करते हुए मां गंगा को स्वच्छ और अविरल बनाने के प्रति संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के दौरान प्रवक्ता जीतेन्द्र कुमार,प्रदीप कुमार, चन्द्र शेखर सिंह, विजय सिंह, मो.परवेज सिद्दीकी, सुधा सिंह, विश्लेषण ओझा, कमला शंकर त्रिपाठी, सुरेश कुमार, अशोक सिंह समेत शिक्षक अविभावक और बच्चे मौजूद रहे।

Related posts

Leave a Comment