कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित समस्त पात्र लाभार्थिंयों के लिए 20 अक्टूबर को कैम्प का आयोजन

प्रयागराज।  मुख्य विकास अधिकारी  शिपू गिरि की अध्यक्षता में असंगठित क्षेत्र के कर्मकारों के पंजीकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। असंगठित क्षेत्र के कामगारों के लिए पंजीकरण की शर्तो में मुख्य रूप से कामगार की आयु 16 से 59 वर्ष के बीच होनी चाहिये, कामगार आयकर दाता नहीं होना चाहिए। इसके साथ ही ई0पी0एफ0ओ0 और ई0एस0आई0 का सदस्य नहीं होना चाहिए। ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित कामगार स्वंय ही www.eshram.gov.in  पर नामांकन कर सकते है। बैठक में मा0 मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में शामिल लाभार्थीपरक संचालित कल्याणकारी योजनाओं के लाभ से वंचित छूटे हुए अवशेष समस्त पात्र लाभार्थिंयों के लिए 20 अक्टूबर, 2021 को विकास खण्ड कोरांव, बहादुरपुर एवं होलागढ़ में प्रातः 10ः00 बजे से कैम्प का आयोजन किया जायेगा। कैम्प में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दिव्यांग प्रमाण पत्र, आयुष्मान गोल्डेन कार्ड का वितरण किया जायेगा। श्रम विभाग के द्वारा 90 दिनों के कार्य का पंजीकरण एवं जाॅब कार्ड धारकों का पंजीकरण, समाज कल्याण द्वारा वृद्धापेंशन, दिव्यांग पेंशन, कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण, निराश्रित पेंशन, शादी अनुदान, आवास योजना के अन्तर्गत प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास, पंचायत विभाग के द्वारा जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की नकल, स्वच्छ शौचालय, कृषि विभाग द्वारा कृषि संयंत्रों का वितरण, के0सी0सी0 ऋण वितरण, मनरेगा विभाग द्वारा जाॅब कार्ड का वितरण, आपूर्ति विभाग द्वारा राशन कार्ड का वितरण किया जायेगा। कैम्पों के सफल आयोजन हेतु सम्बंधित जिला स्तरीय अधिकारी, श्रम विभाग के अधिकारी, सम्बंधित खण्ड विकास अधिकारी, सम्बंधित सहायक विकास अधिकारी, चिकित्सा विभाग के अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगायी गयी है।  मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में शामिल योजनाओं एवं अन्य संचालित योजनाओं से पात्र लाभार्थिंयों को समस्त योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सके। बैठक में डी0डी0ओ0  ए0के0 मौर्या, डी0सी0एन0आर0एल0एम0  अजित सिंह सहित समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

Leave a Comment