प्रयागराज। भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया है कि भारतीय जनता पार्टी सांस्कृतिक प्रकोष्ठ महानगर के तत्वावधान में 14 नवम्बर को रामबाग स्थित सेवा समिति गार्डन के प्रांगण में सुबह 11 बजे कलाकार कुंभ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश विदेश के प्रख्यात कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी करेंगे एवं संयोजक तीरथराज पांडेय होंगे। इस आयोजन की मुख्य अतिथि सांसद केसरी देवी पटेल एवं अति विशिष्ट अतिथि सांसद रीता बहुगुणा जोशी, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, पूर्व मंत्री डॉक्टर नरेंद्र कुमार सिंह गौर, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वी.के सिंह, महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी, विधायक नीलम उदय भान करवरिया, हर्षवर्धन बाजपेई एवं भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संयोजक चंदन दास गुप्ता एवं क्षेत्रीय संयोजिका डॉ आभा मधुर होंगे।